बहराइच: कोरोना संक्रमित मरीज के अस्पताल पहुंचते ही दौड़े स्वास्थ्य कर्मी, हॉस्पिटल में हुआ मॉकड्रिल
अमृत विचार, बहराइच। महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में शनिवार को कोरोना संक्रमण से बचाव और इलाज के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने मॉक ड्रिल किया। संक्रमित मरीज के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर के साथ अन्य स्टॉफ मौके पर कैसे इलाज करें, इसका अभ्यास किया।
चीन में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने जिले के अस्पतालों में तैयारी के निर्देश दिए हैं। शनिवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय खत्री, सीएमएस डॉ ओपी चौधरी की देखरेख में महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल किया गया। जिला अस्पताल के एल टू वार्ड में स्वास्थ्य कर्मियों ने अभ्यास किया।
एंबुलेंस से कोरोना संक्रमित के पहुंचते ही उसे स्ट्रेचर के द्वारा बेड के पास ले जाना, ऑक्सीजन लगाकर कैसे इलाज करें। इसका अभ्यास किया। इसके अलावा दवा सेवन, उपकरण का प्रयोग समेत अन्य पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान हॉस्पिटल मैनेजर रिजवान, डॉक्टर एसके त्रिपाठी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर: हादसे में गंवाया पैर, इलाज में खेत गिरवी, नहीं मिल पा रहा अनुदान
