Video Viral : अभिभावकों को मनमानी की शिकायत करना पड़ा भारी, प्रधान अध्यापक ने कोतवाली में ग्रामीणों को दी गाली

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Unnao News उन्नाव में प्रधान अध्यापक का गाली-गलौज करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Unnao News उन्नाव में अभिभावकों को मनमानी की शिकायत करना भारी पड़ गया है। प्रधान अध्यापकों ने कोतवाली में ग्रामीणों को गालियां दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उन्नाव, अमृत विचार। Unnao News गंजमुरादाबाद ब्लाक अंतर्गत रतईपुरवा परिषदीय विद्यालय में तैनात कार्यवाहक प्रधान अध्यापक का अभिभावकों को गालियां देने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया। अभिभावकों द्वारा मनमानी की शिकायत करने से नाराज प्रधान अध्यापक ने उन सभी को बांगरमऊ कोतवाली तलब कराया।

फिर पुलिस की मौजूदगी में ही जमकर अपशब्द कहे। हालांकि बीईओ व शिक्षक नेताओं ने आरोपित प्रधान अध्यापक की तरफदारी की है। वे इसे विद्यालय प्रबंध समिति व विद्यालय की रसोई में जाने को लेकर हुए विवाद का परिणाम बता रहे हैं। 

बता दें कि इंद्रपाल बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। रतईपुरवा परिषदीय विद्यालय के प्रधान अध्यापक के प्रोन्नत होने के बाद से वे कार्यवाहक के रूप में प्रधान अध्यापक का पद संभाल रहे हैं। कोतवाली पहुंचे सीताराम, संतराम, रामजी व श्रीपाल ने बताया कि उन लोगों ने एसडीएम से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद पर गलत चयन होने की शिकायत की थी।

इस पर शिक्षक ने कोतवाली में मनगढंत शिकायत कर उन्हें बुलवाया और पुलिस की मौजूदगी में जमकर गालीगलौज की। आरोप हैं कि प्रधान अध्यापक ने उन लोगों देख लेने तक की धमकी भी दी। सभी ने कोतवाली में तहरीर देकर प्रधान अध्यापक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है।

इधर, बीईओ ओम प्रकाश ने क्षेत्र से बाहर होने की बात कही और बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कुछ बाहरी लोग समिति में शामिल करने का दबाव बना रहे थे। इसे लेकर ही विवाद होने की जानकारी मिली है। कोतवाल ओपी राय ने बताया कि प्रधान अध्यापक पर कोतवाली में गालीगलौज करने के साथ धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

संबंधित समाचार