रायबरेली: एसडीएम के निरीक्षण में बंद मिला धान खरीद केंद्र, प्रभारी भी नदारद 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, ऊंचाहार /रायबरेली। खरीद केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम को केंद्र में ताला लटकता हुआ मिला है । केंद्र प्रभारी भी मौके से लापता थे। केंद्र पर धान बेचने आए एक किसान ने केंद्र की व्यवस्था एसडीएम को बताई है।

शनिवार को एसडीएम आशीष मिश्रा ,विपणन निरीक्षक अंकित मिश्रा के साथ साधन सहकारी समिति दौलतपुर विकासखंड जगतपुर का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। एसडीएम केंद्र पर पहुंचे तो केंद्र प्रभारी अरविंद सिंह लापता थे । खरीद केंद्र बंद था।मौके पर चौकीदार आशीष कुमार अधिकारियों को मिला है। केंद्र धान बेचने आए प्रेम नारायण सिंह ने एसडीएम को बताया कि वह सुबह से धान बेचने के लिए खड़े हुए हैं। उन्हें टोकन भी नहीं दिया गया है। 

एसडीएम ने केंद्र का निरीक्षण किया तो अभिलेखों में भी गड़बड़ी मिली है ।यही नहीं जो धान खरीदा गया था उसे खुले आसमान के नीचे रखा गया है। इस समय मौसम भी खराब हो रहा है। ऐसे में धान ढकने के लिए  त्रिपाल की भी कोई व्यवस्था नहीं है। इस बारे में एसडीएम ने जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: PM मोदी से मुलाकात कर CM योगी ने किया ट्वीट, लिखी ये बात

संबंधित समाचार