Video : फिल्म 'कुत्ते' का Awaara Dogs Song रिलीज, अर्जुन कपूर और तब्बू ने दिखाया दम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गाने को विशाल भारद्वाज और देबरपितो साहा के कोरस के साथ विशाल ददलानी की दमदार आवाज में रिलीज किया गया है

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म कुत्ते का पहला गाना आवारा डॉग्स रिलीज हो गया है। बॉलीवुड फिल्मकार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुत्ते’ में अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, तब्बू, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शर्दुल भारद्वाज भी नजर आएंगे।

https://www.instagram.com/p/CmWG_emorA5/?hl=en

विशाल ददलानी ने गाया है गाना 
फिल्म कुत्ते का पहला गाना आवारा डॉग्स (Awaara Dogs Song) रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को विशाल भारद्वाज और देबरपितो साहा के कोरस के साथ विशाल ददलानी की दमदार आवाज में रिलीज किया गया है। साथ ही विजय गांगुली ने गाने की कोरियोग्राफी की है। इस फिल्म का म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है। गाना भूषण कुमार की टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है।

13 जनवरी 2023 को रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि ‘कुत्ते’ का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने किया है। वहीं, इसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। आसमान भारद्वाज निर्देशत यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है।यह फिल्म 13 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें :  Sunny Leone के Reply ने पाकिस्तानी बंदे की बना दी Life ! ... सोशल मीडिया धुआं-धुआं

संबंधित समाचार