Video : सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई...फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार में बदली, शादी करने अमेरिकी युवती मुरादाबाद पहुंची

Video : सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई...फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार में बदली, शादी करने अमेरिकी युवती मुरादाबाद पहुंची

मुरादाबाद। सोशल मीडिया के ज़रिए हुई एक युवक और युवती की सात समंदर पार की दोस्ती प्यार में बदल गई और अमेरिका के न्यूयॉर्क की रहने वाली युवती सोनिया अपने प्यार को पाने के लिए मुरादाबाद जिले के कुंदरकी ब्लाक के ग्राम उदयपुर चंदन पहुंच गई। जहां गांव वालों ने मोहम्मद सालिम और सोनिया की शादी करा दी। अब सालिम और सोनिया की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। क्षेत्र में पहला मामला है कि अमेरिकन युवती ने कुंदरकी के छोटे से गांव के युवक को अपना हमसफर चुना है। आपको बता दें कि अमेरिका से शादी करने आई इस दुल्हन को गांव में हर कोई देखने को उत्सुक था और दोनों के प्यार की कहानी लोग सुन कर हैरान रह गए।

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
मुरादाबाद में कुंदरकी ब्लाक के ग्राम उदयपुर चंदन के रहने वाले मोहम्मद सालिम की दो साल पहले अमेरिका की युवती सोनिया से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। उस समय सालिम सऊदी अरब में हेयर कटिंग का काम करता था। युवती के कुछ रिश्तेदार भी सऊदी अरब में रहते हैं,  जिनसे भी सालिम की अच्छी जान पहचान है। सोनिया और सालिम घंटो फेसबुक के ज़रिए एक दूसरे से बात करते थे। जिसके बाद धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया।

सेटेलाइट से रखी जा रही थी नजर
अमेरिका से शादी रचाने भारत आई सोनिया की सुरक्षा के मद्देनजर अमेरिकन दूतावास के स्तर से भी मॉनिटरिंग की जा रही थी। बताते हैं कि सोनिया और सालिम के वैवाहिक कार्यक्रम पर सेटेलाइट के माध्यम से नजर रखी जा रही थी। हालांकि शादी की रस्में पूरी होने के बाद सोनिया अपने पति सालिम के साथ अमेरिका में ही रहेंगी। सोनिया वर्तमान में अमेरिका में ही फार्मेसी का कोर्स कर रही है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : नये चेहरे को नगर निगम के वार्ड का सिरमौर चुनेंगे सिविल लाइंस के नागरिक