हरदोई: बंद मकान से चोरों ने उड़ाए 75 हजार की नकदी और जेवर
हरदोई। शातिर चोरों ने खाली पड़े घर को निशाना बनाते हुए वहां के ताले तोड़ कर 75 हजार की नगदी, जेवर और कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली देहात के प्रगति नगर सरोजनी नगर में हुई इस वारदात से दहशत है। बताया गया है कि प्रगति नगर सरोजनी नगर निवासी धीरज कुमार के घर में 75 हजार की नगदी रखी हुई थी। वह किसी जरूरी काम से बाहर गया हुआ था।
इसी बीच गुरूवार की रात वहां पहुंचे चोरों को मौका मिल गया। उन्होंने वहां निशाना साधते हुए सारे ताले तोड़ कर रखी नगदी, सोने की अंगूठी और कपड़े चुरा कर फरार हो गए। धीरज का कहना है कि जब वह वापस लौटा तो घर के अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था।
इसकी जानकारी होते ही वहां पहुंची पुलिस ने पड़ताल करते हुए आस-पड़ोसियो से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस तरह हुई चोरी की वारदात से वहां के लोगों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें;-BBAU News: फीस जमा न होने से SC-ST छात्रों की छूटी परीक्षा, जानें पूरा मामला
