लखनऊ: तीन मकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार संवाददाता, लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र स्थित ईंट भट्ठा मैनेजर के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर समेत नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। वहीं, दूसरी तरफ कृष्णानगर और चिनहट में भी मकानों के ताले चटका कर जेवर चोरी हुए है। बंथरा पहाड़पुर निवासी गिरिजा सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ईंट भठ्ठे पर वह मैनेजर हैं। 

गुरुवार रात मकान के पीछे से चोर घर में दाखिल हो गए। चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे दस लाख के गहने और चार लाख रुपये नकदी चोरी कर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह उन्हें चोरी की जानकारी हुई। वहीं, कृष्णानगर एलडीए कॉलोनी निवासी सौम्या सदन पिता का इलाज कराने के लिए दिल्ली गई हुई थीं। वापस आने पर उन्हें ताले टूटे मिले। 

सौम्या के अनुसार, करीब एक लाख रुपये और जेवर चोरी हुए हैं। इसके अलावा चिनहट गौरव विहार निवासी विक्रांत अवस्थी के मकान से चोर डेढ़ लाख रुपये और जेवर चोरी कर फरार हो गए। तहरीर पर संबंधित थाना पुलिस अज्ञात पर मुकमदा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:-मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, One Rank One Pension योजना में किया गया रिवीजन, अब 25 लाख लोगों को होगा फायदा

संबंधित समाचार