अयोध्या: गाड़ियों में लगवाये रिफ्लेक्टर टेप, चालकों को दिया यातायात के टिप्स

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

मौसम बदलते ही परिवहन विभाग ने शुरू किया जागरूकता अभियान

अमृत विचार, अयोध्या। शीत ऋतु में कोहरा और दृश्यता कम होने के कारण दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसी के मद्देनजर परिवहन विभाग ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ऋतु सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को रौजागांव चीनी मिल में किसानों और वाहन चालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया और साथ ही वहां उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय सावधानियां बरतने की जानकारी दी गई। इस दौरान पर आरटीओ प्रवर्तन ने किसानों व चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।

वाहन चालकों को उचित दूरी रखने, हेडलाइट लो बीम पर रखने, टेल लाइट पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप मानक अनुसार लगाने जिससे वाहन की लंबाई और चौड़ाई का अंदाजा हो सके। आपातकाल में 108 और 112 नंबर डायल करने, हार्न वाईपर आदि सही दशा में रखने, गलत दिशा में ड्राइविंग न करने, वाहनों में माल बॉडी के अंदर ही रखने तथा बाहर न निकलने देने व इंडिकेटर तथा फॉग लाइट का प्रयोग करने आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर चीनी मिल के सीजीएम तथा एआरटीओ प्रवीण सिंह व संदीप चौधरी ने पंपलेट का वितरण कराया।

यह भी पढ़ें - बहराइच: ठंड बढ़ने के साथ ही कतर्नियाघाट अभयारण्य में शिकारियों का खतरा, अलर्ट जारी

संबंधित समाचार