मुरादाबाद : आपरेशन कायाकल्प से बढ़ी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की परेशानी
अलविदा 2022 : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बेसिक शिक्षा परिषद के नगर क्षेत्र के 48 स्कूलों का 91 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा कायाकल्प
कचहरी रोड स्थित दांग स्कूल में चल रहा निर्माण।
मुरादाबाद,अमृत विचार। स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड से बेसिक शिक्षा परिषद के नगर क्षेत्र के 48 स्कूलों के कायाकल्प का कार्य सहूलियत से अधिक मुश्किल का सबब बना है। स्कूलों का जीर्णोद्धार 91 करोड़ रुपये से कराने के लिए छह जनवरी को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी मिशन के लिमिटेड के सीईओ और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह की मौजूदगी में कार्यों का शिलान्यास दांग स्कूल में हुआ था, लेकिन एक साल होने को हैं कार्य 50 फीसदी भी पूरा नहीं हुआ।
बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प का कार्य कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम करा रही है। इसमें शहर में स्कूलों की दशा बदलने के लिए पहले चरण में उन 48 स्कूलों को चयनित किया गया जो अधिक खस्ताहाल थे। लेकिन, इनकी खस्ताहाली दूर कराने के फेर में कार्यदायी संस्था की लचर कार्यशैली से कहीं शिक्षक गिरकर चोटिल हुए तो कई स्कूलों में छात्र-छात्राएं गड्ढों में गिरकर जख्मी हो गए। एक स्कूल में तो निर्माण कार्य के लिए लगे पिलर की छड़ों में आए करंट से बच्चों की जान पर बन आई थी। प्रभारी प्रधानाध्यापिका की सूझबूझ से किसी तरह बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। बीएसए बुद्ध प्रिय िसंह ने कहा िक कार्यदायी संस्था ने मार्च तक काम पूरा करने का भरोसा िदया है। जैसे ही भवन हस्तगत होगा पढ़ाई सुचारू रूप से होगी।
दो स्कूलों के बच्चों की एक दिन नहीं हुई थी पढ़ाई
नगर क्षेत्र के अन्य स्कूलों की बात तो दूर है नगर शिक्षाधिकारी के कार्यालय परिसर नगर संसाधन केंद्र गांधी पार्क में संचालित कंपोजिट विद्यालय गंज गांधी पार्क और यहां संबद्ध प्राथमिक विद्यालय पटेल नगर के बच्चों को स्कूल से लौटना पड़ा। वजह परिसर में चल रहे कायाकल्प के कार्य में 16 दिसंबर को बजरी की गाड़ी से पानी की पाइप लाइन फट गई। इससे निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों में पानी भरने से स्कूल में आने का रास्ता ही नहीं रहा। गड्ढों के बीच फिसलकर गिरने के डर से बच्चों को सुरक्षित करते हुए शिक्षकों ने 150 बच्चों को वापस लौटा दिया था। इससे उनकी पढ़ाई इस दिन नहीं हो पाई थी।
मंडलायुक्त ने किया था शिलान्यास
मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने छह जनवरी को आपरेशन कायाकल्प के तहत स्मार्ट सिटी में स्कूलों के जीर्णोद्धार के कार्यों का शिलान्यास विधान सभा चुनाव की अधिसूचना जारी से ठीक पहले कन्या प्राथमिक विद्यालय दांग में नगर क्षेत्र के 48 स्कूलों में सुविधाओं के विस्तार और स्कूलों का कायाकल्प करने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन और आपरेशन कायाकल्प के कार्य की आधारशिला नगर आयुक्त के साथ मिलकर रखी थी। एक साल के करीब वक्त गुजरा लेकिन, कार्य अधर में है।
2023 में बेहतरी की उम्मीद
आपरेशन कायाकल्प के कार्यों को 2023 जून तक पूरा करने का लक्ष्य है। लेकिन, कार्य की सुस्ती देखकर नहीं लगता कि यह समय से हो पाएगा। फिलहाल अंतिम राय बनाने से पहले जून तक इंतजार करना ही पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : Covid-19 outbreak : मुरादाबाद में सतर्कता और बचाव के उपाय जुबानी...कैसे करेंगे सुरक्षा?