मुरादाबाद : ठाकुरद्वारा में गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाशों समेत तीन लोग घायल हो गए...घायलों का उपचार ठाकुरद्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है

मुरादाबाद,अमृत विचार। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाशों समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार ठाकुरद्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश फरार हो गया। फरार बदमाश की गिरफ्तारी की कोशिश में पुलिस की दो टीमें जुटी हैं। 

एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा के मुताबिक ठाकुरद्वारा पुलिस ने 14 दिसंबर को गोकशी के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए गोकशों की तलाश में पुलिस जुटी थी। गुरुवार को सुबह मुखबिर से पता चला कि गोकशों का गिरोह रानीनगर-कुंडेसरा मार्ग से गुजरने वाला है। ठाकुरद्वारा व डिलारी पुलिस ने मार्ग पर वाहन चेकिंग शुरू कर दिया। इस दौरान लाल रंग की एक कार पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फरार होने की कोशिश कर रहे कार सवारों को पुलिस ने घेरने की कोशिश में पीछा करना शुरू कर दिया।

पीछा करने के दौरान जवाबी फायरिंग में दो बदमशों के पैर में गोली लगी। जबकि एक सिपाही अरुण कुमार भी बदमाशों की गोली से घायल हो गया। घायल बदमाशों की पहचान अनस पुत्र ताहिर निवासी ठाकुरद्वारा व जावेद पुत्र नासिर निवासी अमरोहा के रूप में हुई। अफरा तफरी के बीच पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश फरार होने में सफल रहा। फरार बदमाश की पहचान मोहम्मद अनस निवासी बिलारी के रूप में हुई। बदमाशों के कब्जे से कार व तमंचा बरामद हुआ है। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा में चल रहा है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद: हेड आर्माेरर को फायरिंग रेंज में पड़ा दिल का दौरा, मौत

संबंधित समाचार