बरेली: सुबह 10 से 3 बजे तक खुलेंगे कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। बढ़ती हुई ठंड व कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने स्कूल संचालन के समय में बदलाव का आदेश दिया है। बुधवार को बीएसए की ओर से जारी आदेश के मुताबिक शीतलहर व अत्यधिक ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है।

फलस्वरूप कक्षा एक से 8वीं तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईएससी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों का गुरुवार से सुबह 10 से 3 बजे तक संचालन किया जाएगा। बीएसए ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शीतलहर व ठंड के प्रकोप को देखते हुए स्कूल संचालन का समय परिवर्तित किया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: अंत होने को आया शिक्षा सत्र, अभी तक बांटी जा रहीं वर्कबुक

संबंधित समाचार