लखनऊ में 24 को आयोजित होने वाली पीएम इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत बाल वैज्ञानिक दिखायेंगे प्रतिभा

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2021 की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी (State Level Science Exhibition of Prime Minister Inspire Award Standard Scheme 2021) का आयोजन लखनऊ में 24 दिसंबर को किया जायेगा, जिसमें बाल वैज्ञानिक अपनी-अपनी प्रतिभा को दिखायेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) की ओर से लखनऊ मंडल जेडी माध्यमिक कार्यालय की निगरानी में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में 59 जिलों के विज्ञान विषय के छात्र अपने-अपने वैज्ञानिक मॉडलों के नवाचार प्रस्तुत करेंगे।  इस मौके पर एक—एक मॉडल का मूल्यांकन के करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव की ओर से छह उच्च कोटि के वैज्ञानिकों को नियुक्त किया गया है। 

इस बारे में जानकारी देते हुए जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में बच्चों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी पूरे इंतजाम किए गये हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में प्रदेश भर से कक्षा 6 से 10 तक बच्चे अपनी नवाचारी सोच के मॉडल के माध्यम से दिखाने का प्रयास करेंगे। उन्होने बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन 24 दिसंबर को लखनऊ पब्लिक कॉलीजिएट,रूचि खण्ड -1 शारदा नगर बंगला बाज़ार में किया जायेगा। 

जेडी माध्यमिक ने अपनी टीम को सौंपी जिम्मेदारी
इस प्रदर्शनी में जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने अपनी पूरी टीम को जिम्मेदारी हैं इसमें  नोडल के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार पाण्डेय, डीडीआर ओम प्रकाश मिश्रा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय दिनेश कुमार सिंह राठौर सहित अपनी पूरी टीम को व्यवस्था में लगा दिया है तथा आवासीय प्रभारी के रूप में रीता सिंह सह निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ, मीनाक्षी द्विवेदी प्रिंसिपल जीजीआईसी माल लखनऊ, व अचलेश सिंह राठौर प्रिंसिपल राजकीय हाईस्कूल मवई लखनऊ  को नियुक्त किया है। वहीं प्रदर्शनी की अनुशासन व्यवस्था में प्रिंसिपल  रेनू सिंह चौहान व प्रिंसिपल अनिल कुमार वर्मा को लगाया गया है। 

59 जिलों से 121 मॉडल होंगे प्रस्तुत
 मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी  डॉ दिनेश कुमार ने बताया प्रदेश के कुल 59 जनपदों से जनपद स्तरीय प्रदर्शनी से चयनित कुल 121 प्रतिभागियों के नवाचारी माडल शोकेश किये जायेंगे  इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे जिनमे 69 छात्र  व 52 छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। प्रदर्शनी के एक एक मॉडल का मुल्यांकन करने के लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक स्तर से उच्च कोटि के वैज्ञानिकों को नियुक्त किया गया है।  दूरस्थ जनपदों से 23 दिसम्बर 2022 को आने वाले प्रतिभागियों के ठहरने के लिए दो विद्यालयों में व्यवस्था की गयी है। 

dinesh
प्रदर्शनी में शोकेश किये जाने वाले माडल्स को देखने के लिए कोई भी विद्यालय के छात्र छात्रा,शिक्षक,शिक्षिका अभिभावक 24 दिसम्बर की प्रातः 9 बजे से सकते हैं। प्रदर्शनी का समापन व पुरष्कार वितरण समारोह 24 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे प्रदर्शनी स्थल पर ही किया जायेगा।   
(डॉ दिनेश कुमार मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडल) फोटो अमृत विचार

 

ये भी पढ़े:-  लखनऊ मंडल को मिली सीनियर संवर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चल बैजंती ट्राफी, राज्य स्तरीय 50वीं विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ समापन

संबंधित समाचार