प्रयागराज: शाइन सिटी के सीएमडी की गिरफ्तारी को लेकर रेड कॉर्नर नोटिस जारी
प्रयागराज, अमृत विचार। लगभग 68,000 करोड़ रुपये के रियल स्टेट घोटाले के आरोपी शाइन सिटी कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है| इससे नसीम के जल्द गिरफ्तार होने और भारत में प्रत्यर्पण की गहरी संभावना है। सीबीआई के अधिवक्ता ने यह जानकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई के दौरान दी।
सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस से संबंधित दस्तावेज भी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए और बताया कि नसीम का एक पासपोर्ट मई 2022 में जब किया जा चुका है। नसीम वर्तमान समय में दुबई में रह रहा है। रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने से दुबई की पुलिस पर उसकी गिरफ्तारी को लेकर दबाव बढ़ेगा। भारतीय दूतावास इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से संपर्क में है।
राज्य सरकार की ओर से बहस कर रहे अधिवक्ता ने बताया कि साइन सिटी के जिस यूट्यूब चैनल से रियल एस्टेट प्रॉपर्टी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है उस पर रोक लगाने के लिए उचित कार्यवाही की जा रही है और जल्द ही इस पर रोक लगा दी जाएगी। निवेशकों की ओर से याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता सत्येंद्र श्रीवास्तव को लगातार धमकियां मिलने की जानकारी पर कोर्ट ने गहरी चिंता व्यक्त की है।
मामले की सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति जे जे मुनीर की खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा कि अधिवक्ता को सुरक्षा मुहैया कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। कोर्ट ने इस संबंध में उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है। मुख्य रूप से याची के अधिवक्ता ने कोर्ट को यह बताया कि लखनऊ पुलिस ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी सुरक्षा में एक गनर तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें -शर्मनाक: अपनी ही बेटी के साथ पिता ने की ये शर्मनाक हरकत, मुकदमा दर्ज
