उन्नाव : रुस्तम फूड्स स्लाटर हाउस में आईटी का छापा, सीआरपीएफ जवानों के घेरे में स्लाटर हाउस
-इससे पूर्व सन-2018 में टीम ने 60 घंटे छापेमारी के बाद करोड़ों की पकड़ी थी टैक्स चोरी
अमृत विचार, उन्नाव। दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित रुस्तम फूड्स स्लाटर हाउस में बुधवार को आयकर विभाग की 20 सदस्यीय टीम ने अचानक छापेमारी की। करीब 8 से 10 गाड़ियों से पहुंचे अधिकारियों ने आनन-फानन गेट बंद करवाकर कंपनी के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए।
टीम ने फैक्ट्री का कोना-कोना जांच कर बैंक खातों, टर्नओवर समेत अन्य दस्तावेज खंगालने शुरू किये। इस दौरान फैक्ट्री सीआरपीएफ जवानों के पहरे में हैं। बता दें कि बुधवार दोपहर आयकर विभाग की टीम ने देश के नामचीन मांस निर्यातकों में शुमार सलीम कुरैसी के दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित रुस्तम फूड्स नामक स्लाटर हाउस में छापेमारी की।
अचानक 8 से 10 गाड़ियों से पहुंचे अफसरों को देख फैक्ट्री के मैनेजर व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीआरपीएफ जवानों ने फैक्ट्री की घेराबंदी कर ली। सभी के मोबाइल फोन जब्त करते हुए टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। अफसरों ने सभी कंप्यूटर अपने कब्जे में लेकर खंगाला। इसके बाद उद्योग प्रबंधकों, संचालकों व अफसरों के बैंक खातों की डिटेल ली।
इसके साथ ही उद्योग का टर्नओवर, कंपनी के ईमेल व इनवाइस भी खंगाले। टीम शाम तक फैक्ट्री में मौजूद थी। जानकार बताते हैं कि 11 जनवरी 2018 को भी आयकर विभाग की टीम ने इसी फैक्ट्री में छापा मारा था। तब करीब 60 घंटे चली छापेमारी में टीम ने करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी थी। बुधवार फिर हुई छापेमारी से दही औद्योगिक क्षेत्र के अन्य स्लाटर हाउसों में भी हड़कंप मचा रहा।
यह भी पढ़ें:-कोविड प्रोटोकॉल के साथ संचालित होंगे रैन बसेरे
