शिक्षा का कल खुलेगा चिट्ठा : तत्कालीन बीएसए, बीईओ, डीसी, एई व कई बाबुओ से होगा सवाल-जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

हरदोई, अमृत विचार। लोकायुक्त से की भ्रष्टाचार की शिकायत पर गुरुवार को तत्कालीन बीएसए वीपी सिंह ,सुरसा, शाहाबाद, टोडरपुर, अहिरोरी, कोथावां, कछौना, बेहंदर व भरावन के साथ-साथ लेखा के वरिष्ठ सहायक, बीएसए के वरिष्ठ सहायक,एसएसए के एई और डीसी बालिका शिक्षा को प्रयागराज में तलब किया गया है।

उप शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने जारी चिट्ठी में कहा है कि अतुल कुमार सिंह ने लोकायुक्त से बीएसए दफ्तर में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। तमाम तरह की गंभीर शिकायतों पर सख्त हुए लोकायुक्त ने जांच कर रिपोर्ट तलब की है। जिसके चलते गुरुवार को तत्कालीन बीएसए वीपी सिंह के अलावा लेखा के वरिष्ठ सहायक हरिपाल, बीईओ सुरसा छोटेलाल, बीईओ शाहाबाद अनिल झा, बीईओ टोडरपुर शालिनी गुप्ता, बीईओ अहिरोरी उदयभान यादव, बीईओ कोथावां अजीत प्रताप सिंह, बीईओ कछौना शशांक सिंह, बीईओ बेहंदर पवन सिंह, बीईओ भरावन आरके द्विवेदी, एसएसए के एई ब्रजभूषण मिश्र, बीएसए दफ्तर के वरिष्ठ सहायक अनुपम मिश्रा और डीसी बालिका शिक्षा राकेश शुक्ला को शिक्षा निदेशक प्रयागराज के यहां तलब किया गया है। साथ ही शिकायत करने वाले अतुल कुमार सिंह को भी सारे सबूतों के साथ बुलाया गया है।

 4 जनवरी को लोकायुक्त को भेजी जाएगी रिपोर्ट

तत्कालीन बीएसए और जिन और लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है। उसकी जांच रिपोर्ट 4 जनवरी 2023 को लोकायुक्त के सामने पेश की जाएगी। उप शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने बताया है कि इसमें किसी भी तरह की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 अपर शिक्षा और मंडलीय सहायक निदेशक करेंगे जांच

तत्कालीन बीएसए वीपी सिंह के साथ जिन और लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है, उसकी जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बनाई गई है। उप शिक्षा निदेशक श्री सिंह ने बताया है कि अपर शिक्षा निदेशक और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को जांच के लिए नामित किया गया है।

यह भी पढ़ें -रायबरेली : साथी की हत्या पर उग्र हुए अधिवक्ता, कार्य बहिस्कार कर की नारेबाजी

संबंधित समाचार