लखनऊ : प्रोफेसर विनय पाठक की मनमानी जारी, गैर जमानती वारंट की हो रही तैयारी
अमृत विचार, लखनऊ। छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक की मनमानी जारी है, चौथी नोटिस के बाद भी मंगलवार देर शाम तक वह स्टेप के सामने अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे।
एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया अब कोर्ट के द्वारा उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट निकलवाने की तैयारी है। एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि राजभवन को जो चिट्ठी भेजी गई थी उसका भी अभी तक जवाब नहीं मिला है।
बता दें, प्रोफेसर विनय पाठक को चौथी नोटिस के मुताबिक मंगलवार शाम तक समय था की वह अपना बयान दर्ज करवा दें लेकिन स्टेप अधिकारियों के सामने प्रोफेसर विनय पाठक पेश नहीं हुए। वही स्टेप अधिकारियों का कहना है कि प्रोफेसर विनय पाठक किसी भी हालत में बच नहीं सकते उनके खिलाफ कई सारे ऐसे तथ्य हैं।
जिन पर जांच की जा रही है। इसके अलावा एसटीएफ की निगरानी में प्रोफेसर विनय पाठक से संपर्क रखने वाले कुछ एकेटीयू के अधिकारी भी निगरानी में है। वहीं अन्य गिरफ्तार दो आरोपियों की भी चार्जशीट तैयार की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बलिया : रिश्वत लेने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित