बलिया : रिश्वत लेने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

बलिया : रिश्वत लेने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

अमृत विचार, बलिया। जिले के चिलकहर क्षेत्र पंचायत के एक ग्राम विकास अधिकारी का रिश्वत मांगने से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा ने बुधवार को बताया कि चिलकहर क्षेत्र पंचायत के हथौड़ी ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी राम भुवन प्रसाद का एक वीडियो पिछले शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

जिसमें वह परिवार रजिस्टर की नकल देने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करते दिख रहे हैं। मिश्रा के मुताबिक, मामला संज्ञान में आने पर प्रसाद को मंगलवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि रसड़ा के खंड विकास अधिकारी प्रवीन जीत को मामले में जांच अधिकारी बनाया गया है। मिश्रा के अनुसार, निलंबित ग्राम विकास अधिकारी राम भुवन प्रसाद को बांसडीह क्षेत्र पंचायत से संबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर : कहासुनी के बाद युवक की चाकू गोदकर हत्या, दो गिरफ्तार