लखनऊ : एक सप्ताह बीता पर अब तक नहीं मिला लुटेरों का कोई सुराग
गुडम्बा के मिश्रपुर में गत 12 दिसंबर की रात सर्राफा कारोबारी से हुई थी लूट
तमंचे के दम पर 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग लूट गए थे बाइक सवार तीन लुटेरे
अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ पुलिस के सुस्त रवैय्ये के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गुडम्बा में सर्राफा कारोबारी से तमंचे के दम पर 12 लाख रुपये कीमत के जेवरों की लूट की घटना को एक सप्ताह से भी अधिक समय बीत चुका है, पर अबतक पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी तो दूर पहचान तक नहीं कर सकी है।
विदित हो कि गत 12 दिसंबर की रात गुडम्बा कोतवाली क्षेत्र के कुर्सी रोड पर मिश्रपुर में सर्राफा कारोबारी मां लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक नरेश सिंह से बाइक सवार तीन बदमाशों ने कनपट्टी पर तमंचा सटाकर और हवाई फायरिंग करके 12 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग लूट लिया था। मामले को लेकर नरेश ने गुडम्बा कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
सीसीटीवी फुटेज में नहीं हो सकी पहचान
घटना के बाद पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिनमें से एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी में लुटेरों के फुटेज मिले। हालांकि रात का समय होने के कारण फुटेज में लुटेरों के चेहरे स्पष्ट न होने के कारण पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने फुटेज को डेवलप करने के लिए फॉरेंसिक लैब में भिजवाया। पर अबतक ना तो फुटेज डेवलप हो सका और ना ही पुलिस लुटेरों की पहचान कर सकी।
अब तक नहीं बनवाया गया स्केच
मामले को लेकर पीड़ित सर्राफा कारोबारी नरेश सिंह आए दिन पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, फिर भी पुलिस की जांच सुस्त चाल चल रही है। पुलिस ने अबतक नरेश की निशानदेही पर लुटेरों का स्केच तक नहीं बनवाया है। लुटेरों के दो रूट मैप बनाये गये हैं, जिनपर पुलिस छापेमारी कर रही है। गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक आलोक राय के मुताबिक, पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है। कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : साढे दस घंटे की विलंब से चारबाग पहुंची भागलपुर गांधीधाम स्पेशल
-, ,