गाणित मॉडल्स से कक्षा नौ से 12 तक बच्चों ने किया हैरान, शिक्षकों की दिखी मेहनत
अमृत विचार लखनऊ। राजधानी के कानपुर रोड स्टेला मैरिस इंटर कॉलेज में गणित के मॉडल्स की दो दिवसीय प्रदर्शनी मैथ-मैजिका का आयोजन किया गया। गणित के प्राध्यापक रोमित भट्टाचार्य के दिशा-निर्देशन में कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया गया। प्रधानाचार्या सिस्टर गीता तथा सीनियर कॉर्डिनेटर लतिका तिवारी ने प्रदर्शनी को संरक्षण प्रदान करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही आयोजन किये जाने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी जिससे कि छात्रों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा जीपीएस सिस्टम, एलिप्स, एरिस्टॉटल व्हील पैराडॉक्स सहित दर्जनो मॉडल प्रदर्शित किए गए। प्रतिभागियों में अर्जुन वर्मा, यथार्थ, भव्या शुक्ला, देवांश, ईशान, आयुषी, मानव,तनप्रीत, अनुष्का, रिद्धि, सुयश इत्यादि प्रमुख रहे।
