लखनऊ: खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने लगाई PMEGP राज्य स्तरीय प्रदर्शनी , आत्मनिर्भर भारत की दिखी झलक

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार ने एक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम यानी कि पीएमईजीपी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया है। यह प्रदर्शनी 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक इंदिरा नगर के कन्वेंशन सेन्टर में आयोजित की जा रही है। वहीं इस प्रदर्शनी का उद्घाटन खादी और ग्रामोद्योग आयोग , भारत सरकार के उत्तर क्षेत्र के सदस्य नागेन्द्र रघुवंशी ने किया। इस दौरान खादी और ग्रामोद्योग आयोग और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बता दें कि इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के खादी और ग्रामोद्योग आयोग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से वित्तपोषित प्रमाणित खादी ग्रामोद्योगी संस्थाएँ, इकाईया, हस्तशिल्पियों, आईजीपी, पीएमईजीपी इकाईयों राधा स्फूर्ति क्लस्टरों ने प्रतिभाग किया।
वहीं प्रतिभागियों ने अपने उत्पाद से जुड़े लगभग 50 स्टॉल भी लगाए हैं। जिसमें खादी ब्रांड के जैसे सदरी, कुर्ता, शर्ट, कोट, कंबल और कोशा साड़ी, चंदेरी साड़ी, सिल्क साड़ी की बिक्री पर 20 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध है। इसके अलावा प्रदर्शनी में हर्बल टी, मसाले, अचार, आयुर्वेदिक उत्पाद, हर्बल कॉस्मेटिक उत्पाद और हैंडीक्राफ्ट में बंगाल के हस्त निर्मित वुडन पेंटिंग और खिलौने आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
नागेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएमईजीपी के माध्यम से गरीब लोगों, कारीगरों को रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। वहीं कुशल कारीगरों को एक उचित मंच पर लाकर उनको पहचान देना है। उन्होंने आगे कहा कि जब उन कुशल कारीगरों को एक उचित मंच मिलेगा तो वह अपने उत्पादों को आसानी से बिक्री कर सकते हैं और यह आत्मनिर्भर की ओर एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार के नेतृत्व में सभी अधिकारी कुशल कारीगरों के बीच में जाकर उन्हें उचित मंच देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जो भारत की संस्कृति है उससे जुड़े हुए कारीगरों को उचित मंच देकर उन्हें और उनके उत्पादों को पूरे देश के सामने लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : राजधानी में क्रिकेटरों को मिला एक और स्टेडियम