सशस्त्र बलों के अधिकारियों को निडर और स्पष्टवादी होना चाहिए: डॉ. बीडी मिश्रा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

ईटानगर/ नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ बी.डी. मिश्रा ने मंगलवार को भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारियों को निडर और स्पष्टवादी होने का आह्वान किया और कहा कि उन्हें अपनी पेशेवर क्षमता का इस हद तक निर्माण करना चाहिए कि राजनीतिक नेता इस बात के लिए आश्वस्त हो जाएं कि सैन्य अधिकारियों द्वारा जो कुछ भी सुझाया जा रहा है, वह देश हित में सर्वोत्तम है।

ये भी पढ़ें- मोढेरा का सूर्य मंदिर, वडनगर शहर यूनेस्को धरोहर स्थलों की संभावित सूची में शामिल: एएसआई

डॉ. मिश्रा ने आज भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए), नई दिल्ली में लोक प्रशासन में 48वें उन्नत व्यावसायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों तथा रक्षा बलों में ब्रिगेडियर और कमोडोर रैंक के के अधिकारियों सहित प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों तथा सैन्य अधिकारियों के बीच विश्वास निर्माण, आपसी विश्वास, नागरिक-सैन्य मामलों के परस्पर ज्ञान और पारदर्शिता पर आधारित नागरिक-सैन्य संबंधों को मजबूत करने पर बल दिया। 

उन्होंने कहा कि अच्छे नागरिक-सैन्य संबंधों के लिए निर्णय लेने और योजना कार्यान्वयन में एक-दूसरे की जानकारी के लिए पारस्परिक सम्मान होना आवश्यक है। इन अवधारणाओं और कार्यों को बारीकी से एकीकृत किया जाना चाहिए। भारतीय सेना के एक पूर्व पैदल सेना अधिकारी और राज्य के प्रमुख के रूप में अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा नीति के अभिन्न अंग के रूप में नागरिक-सैन्य संबंधों के अनुकूल बनाने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि नागरिक-सैन्य संबंधों का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों को 'आत्मनिर्भर' बनाना और हमारे देश को 'श्रेष्ठ भारत' बनाना होना चाहिए। राज्य में नागरिक प्रशासन और सैन्य प्रतिष्ठानों के बीच विश्वास तथा सहयोग की मजबूत नींव रखने वाले डॉ. मिश्रा ने कहा कि उन्हें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि अरुणाचल प्रदेश में मौजूद नागरिक-सैन्य संबंध सबसे अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि इसने नागरिक आबादी के बीच सेना के साथ सौहार्द को सुगम बनाया है। 

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने ईआरसीपी परियोजना को बना डाला फुटबाल: शेखावत

 

संबंधित समाचार