काशीपुर: युवती के परिजनों ने युवक को पीटा, पुलिस को सौंपा
काशीपुर, अमृत विचार। युवती के परिजनों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। प्रकरण में युवक के भाई ने भी युवती पक्ष पर उसके भाई के साथ जबरन मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
महेशपुरा निवासी असलम ने बताया कि उसके भाई ने वर्ष 2019 में काशीपुर निवासी एक युवती से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद वर्ष 2022 में किसी कारणवश उसके भाई ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। इस बीच दोनों की आपस में फोन द्वारा बातचीत जारी रही।
आरोप है कि इससे नाराज युवती के परिजनों ने उसके भाई को रास्ते में रोककर उसकी जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के भाई ने जबरन मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उधर, युवती के परिजनों ने युवक पर युवती को परेशान करने और अपहरण कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बांसफोड़न चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
