संसद का शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर को समाप्त होने की संभावना
By Vishal Singh
On
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पहले 23 दिसंबर को समाप्त होने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी । सूत्रों ने बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र समय से पहले समाप्त करने की सिफारिश करने का निर्णय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया ।
मूल कार्यक्रम के अनुसार, संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर को समाप्त होना है। क्रिसमस त्योयार के मद्देनजर कई विपक्षी दलों ने सरकार और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सत्र को समय से पहले समाप्त करने का आग्रह किया था।
ये भी पढ़ें- देश में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए जनांदोलन चले : पीएम मोदी