बहराइच: बिना मान्यता के संचालित स्कूल को ग्रामीणों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कराया बंद
अमृत विचार, जरवल, बहराइच। क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूल का मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। बिना मान्यता के चल रहे स्कूल को बंद करा दिया है। साथ ही संचालकों को चेतावनी भी दी है।
जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह तहसील दिवस कैसरगंज में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को लिखित में शिकायत देकर अवगत कराया कि विकास खंड जरवल के खनेहटा में पंडित श्यामू मिश्र द्वारा श्री नारायण जीवन ज्योति शिक्षण संस्थान नाम से बगैर मान्यता के स्कूल संचालित किया जा रहा है। जिसे बंद कराने को प्रार्थना पत्र दिया गया।
मंगलवार को को खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने मौके पर जाकर उक्त स्कूल जाकर मान्यता सम्बन्धी दस्तावेज की जांच की। जांच में विद्यालय संचालक बीईओ को कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके। जिस पर बिना पंजीकरण चल रहे स्कूल को बीईओ ने बंद करा दिया।
इसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा स्कूल को बंद कराए जाने की स्थिति में बच्चों की पढ़ाई के बाबत पूछने पर बीईओ ने समीप के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय भरथा खनेहटा के प्रधानाध्यापक को तत्काल दूरभाष पर बच्चों का दाखिला करने के लिए निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें:-Video : पिता के सामने बेटी को उठा ले गए बदमाश, खुल गई महिला सुरक्षा के दावों की पोल!
