हरदोई: गरीब बनकर सरकार के लाखों डकारे, इंदिरा आवास के लिए कागजों में खुद को दिखाया गरीब
हरदोई। इंदिरा आवास के लिए कागजों पर खुद को गरीब बनाने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए बीडीओ ने पुलिस को तहरीर दी है। मामला टड़ियावां ब्लॉक के लिलवल गांव का है। जहां के 23 लोगों ने इस तरह फर्जीवाड़ा करते हुए आवास की पहली किस्त का 40-40 हजार रुपये डकार लिया।
बताया गया है कि टड़ियावां ब्लॉक के लिलवल गांव के 23 लोगों ने इंदिरा आवास के लिए खुद को ग़रीब बना डाला। उन्होंने कागजों में हेराफेरी करते हुए इस तरह की फर्जीवाड़ा करते हुए आवास की पहली किस्त के 40-40 हजार रुपये डकार लिए। लेकिन जब इसका खुलासा हुआ तो जिम्मेदारों के पैरों तले से ज़मीन खिसक गई।
हालांकि डीएम के कड़े रुख के चलते रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई थी। लेकिन लेट-लतीफी के चलते ऐसा नहीं हो सका। इस बारे में बीडीओ ऊषा देवी का कहना है कि इंदिरा आवास में किए गए फर्ज़ीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर भेजी गई है। जल्द ही रिपोर्ट दर्ज होगी और सरकारी रकम की वसूली की जाएगी।
आखिर क्यों हुई देरी?
टड़ियावां ब्लाक के लिलवल गांव में जिन 23 लोगों ने इंदिरा आवास के लिए फर्जीवाड़ा किया, उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? इस बारे में बीडीओ ऊषा देवी का कहना है कि पहले जो तहरीर दी गई थी, उसमें कुछ कमी रह गई थी,उस कमी को दूर कर पुलिस को दूसरी तहरीर भेजी गई है।
क्या बोले हरियावां एसएचओ
लिलवल गांव के जिन लोगों ने कागजों में हेराफेरी कर सरकारी रकम ले कर उसका दुरुपयोग किया है,उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। देरी होने के बारे में उन्होंने कहा कि तहरीर में कुछ कमियां थी, जिन्हें दुरुस्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: खाली प्लाट में कूड़े के बीच मिली डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा, मचा हड़कंप
