शिवपाल ने सरकार पर बोला हमला, कहा- मुझे पद की कोई लालसा नहीं, हम आजीवन सपा में रहेंगे

शिवपाल ने सरकार पर बोला हमला, कहा- मुझे पद की कोई लालसा नहीं, हम आजीवन सपा में रहेंगे

प्रयागराज। सपा नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज मंगलवार को प्रयागराज में प्रेस वर्ता की। इस दौरान शिवपाल ने सूबे की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष का उत्पीड़न हो रहा है। विपक्ष पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं और निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है। 

इसके अलावा उन्होंने भाजपा की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि रामपुर में वोट नहीं डालने दिया गया। इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब सपा के समर्थन में माहौल बन रहा है। 

हमारे लिए पद मायने नहीं रखता-  शिवपाल
समाजावदी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि हमारे लिए पद मायने नहीं रखता। मुझे पद की कोई लालसा नहीं है। मेरे लिए पद कोई बड़ी चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिलेश विपक्ष की अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। शिवपाल ने कहा कि हम आजीवन सपा में रहेंगे। चाहे पद मिले या नहीं मिले। जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे। ऐसा कोई पद नहीं बचा, जिस पर रहा नहीं हूं। मुझे सपा को मजबूत करना है। 

यह भी पढ़ें;-हरदोई: कोहरे के चलते जेसीबी से टकराई स्कूल वैन, कई छात्र हुए घायल, परिजनों में हड़कंप

ताजा समाचार

मुरादाबाद: आकांशा लगने लगी थी बोरिंग तो लिव इन पार्टनर ने उस्तरा से गला रेतकर छुड़ा लिया पीछा
महाकुंभ 2025: युद्ध, शांति और समन्वय का प्रतीक है वैष्णव संप्रदाय का धर्मध्वजा
हनुमानजी राजभर हैं... बलिया में ये क्या बोल गए मंत्री ओपी राजभर, मचा बवाल, देखें Video
संभल हिंसा के तार अब दिल्ली के बटला हाउस से भी जुड़े, जानिए पूरा मामला
बदायूं : 'तुम्हारा बेटा रेप के आरोप में पकड़ा गया है'...झांसा देकर साइबर ठगों ने ट्रांसफर करा 35 हजार
Kanpur में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा: रास्ते में रोककर दबंग ने की छेड़छाड़, कपड़े फाड़े, राहगीरों के टोकने पर धमकी देकर भागा