शिवपाल ने सरकार पर बोला हमला, कहा- मुझे पद की कोई लालसा नहीं, हम आजीवन सपा में रहेंगे
प्रयागराज। सपा नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज मंगलवार को प्रयागराज में प्रेस वर्ता की। इस दौरान शिवपाल ने सूबे की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष का उत्पीड़न हो रहा है। विपक्ष पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं और निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है।
इसके अलावा उन्होंने भाजपा की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि रामपुर में वोट नहीं डालने दिया गया। इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब सपा के समर्थन में माहौल बन रहा है।
हमारे लिए पद मायने नहीं रखता- शिवपाल
समाजावदी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि हमारे लिए पद मायने नहीं रखता। मुझे पद की कोई लालसा नहीं है। मेरे लिए पद कोई बड़ी चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिलेश विपक्ष की अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। शिवपाल ने कहा कि हम आजीवन सपा में रहेंगे। चाहे पद मिले या नहीं मिले। जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे। ऐसा कोई पद नहीं बचा, जिस पर रहा नहीं हूं। मुझे सपा को मजबूत करना है।
यह भी पढ़ें;-हरदोई: कोहरे के चलते जेसीबी से टकराई स्कूल वैन, कई छात्र हुए घायल, परिजनों में हड़कंप