BJP UP Chief भूपेंद्र चौधरी बोले- सपा के डीएनए में है दंगाइयों, अपराधियों से लगाव करना
11.jpg)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के डीएनए में ही दंगाइयों और अपराधियों से लगाव करना है। इसी का कारण है कि स्व. मुलायम सिंह से लेकर अखिलेश यादव तक ऐसे लोगों के साथ खड़े दिखाई देते हैं।
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह के समय आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लोगों के मुकदमे सरकार ने वापस लेने के प्रयास किए थे। मगर न्यायालय की सक्रियता से वो इसमें सफल नहीं हो पाए। बाद में कोर्ट का जो निर्णय आया, वो सबके सामने है। उन्होंने ये बात सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
उपचुनाव में दो सीटों पर मिली हार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैनपुरी मुलायम सिंह की परंपरागत सीट रही है। खतौली सीट पर हार की समीक्षा की जा रही है। वहीं, झांसी में दो भाजपा विधायकों के बीच चल रही तनातनी पर बोले कि दोनों नेताओं को साथ में बिठाकर बात की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: निजी बस संचालकों को मनाने का जिम्मा निगम अधिकारियों को, जानें क्या मामला