हरदोई: सात समंदर पार से लगाया श्याम बाबा को एकादशी भोग

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेरिका में रह रहे प्रवीण अग्रवाल ने शहर में कराया भंडारा

हरदोई, अमृत विचार। बाबा श्याम की भक्ति ऐसी की अपनी जन्मभूमि से सात समंदर पार बैठकर भी हरदोई के युवाओ ने एकादशी पर बाबा श्याम को भोग लगाकर भंडारे का आयोजन सोमवार को  रेलवेगंज के श्री श्याम मंदिर पर किया गया।

जनवरी माह में श्री खाटू श्याम बाबा का मंदिर बनने के बाद से ही हरदोई के बाबा श्याम की प्रतिष्ठा देश विदेश तक लगातार फैल रही है। हरदोई में श्याम भक्त परिवार में पले बढ़े साफ्टवेयर इंजीनियर प्रवीण अग्रवाल व उनकी बहन नेहा अग्रवाल भले ही आज अमेरिका के शार्लेट शहर में रह रहे है, लेकिन हर एकादशी पर हरदोई बाबा श्याम को भोग लगाने की परम्परा को बखूबी निभा रहे हैं। 

दिसम्बर की कृष्ण पक्ष की एकादशी पर जब उनके भतीजे अक्षत अग्रवाल का जन्मदिन भी पड़ा तो उनके लिए ये सोने से सुहागे से कम नही था। वो तो जैसे इस अवसर की प्रतीक्षा में थे। प्रवीण अग्रवाल व नेहा अग्रवाल ने अमरीका में बैठे-बैठे वर्चुअल भोग लगाया और भंडारे का आयोजन स्थानीय श्री खाटू श्याम मंदिर पर किया। यहां उनके भाई व्यवसायी नवीन अग्रवाल व गौरव अग्रवाल ने भोग व भंडारे के आयोजन में सहयोग दिया। इस अवसर पर अमन सिंह,विजय अग्रवाल,वेद प्रकाश गुप्ता, अक्षत गुप्ता, सौरभ गुप्ता,सुमित सिंह, विशाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -बोर्ड परीक्षा केंद्र की आपत्तियों का दो दिन में करें निस्तारण :DM

संबंधित समाचार