हरिद्वार: जाम छलकाते ही हुई लड़ाई फिर पीपल के पेड़ पर चढ़ गया बहादुर भाई

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। कमबख्त शराब चीज ही ऐसी है कि जो न करवाए वह नाकाफी है। अब हरिद्वार का ही मामला लीजिए बीती रात नेपाल मूल के रहने वाले दो लोग जाम टकराते-टकराते खुद ही टकरा गए...टकराव बड़ा तो उनमें से एक डर के मारे पीपल के पेड़ पर चढ़ गया..और उसके बाद हुई पुलिस और फायर ब्रिगेड की फजीहत...वो नीचे आने को विनती करते रहे, कभी डांटते तो कभी पुचकारते मगर बल बहादुर का बल बढ़ता गया और उसने मानो कसम खाली की अब तो वह बिल्कुल नहीं उतरेगा..इधर लोग कभी हंसते तो कभी उसे मनाते, कोई वीडियो बनाता तो कोई चौधरी बन उसे हड़का कर नीचे आने को कहता मगर सारी मेहनत बेकार..

उधर कई लोगों की रात सुबह में कब बदल गई पता ही नहीं चला..सुबह की ठंडक के बीच आसमान में लालिमा फूट पड़ी और  बल बहादुर के सर से सुरा का भूत उतरा तो वह भी नीचे उतर आया..

नीचे उतरते ही सबने राहत की सांस ली और आंखे मलते हुए उसे अस्पताल लेकर रवाना हुए , अब बारी थी मेडिकल कराने की और रिपोर्ट में इस बात की भी पुष्टि भी हो गई कि बल बहादुर ने जोश में कुछ ज्यादा गटक ली थी जिसने उसे शोले का वीरू बना दिया था। बहरहाल पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में ही भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे इंजेक्शन देकर सुला दिया और आराम फरमाने का आदेश सुनाया।  इधर शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि बल बहादुर बिष्ट निवासी कालीकोट (नेपाल) का रहना वाला है और उसने अपने किसी  परिचित के साथ शराब पी थी, और किसी बात को लेकर दोनों का आपस में विवाद हो गया था। जिससे वह डर गया कि कहीं उसके साथ कुछ अनहोनी न हो जाए वह पेड़ पर चढ़ गया।

संबंधित समाचार