काशीपुर: परिचालकों को बाबूगिरी छोड़कर बस में काटने होंगे टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। रोडवेज डिपो में तैनात सक्षम परिचालकों को कार्यालय में बाबूगिरी करने के बजाए बस में ही टिकट काटने होंगे। साथ ही सेवानिवृत्त होने वाले अक्षम कर्मियों के स्थान पर उपनल/पीआरडी जवानों से काम लिया जाएगा। इसके लिए परिवहन निगम ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

परिवहन निगम संचालन महाप्रबंधक दीपक जैन ने देहरादून, नैनीताल और टनकपुर मंडल को पत्र जारी कहा कि क्षेत्रीय डिपो में कार्यरत नियमित सक्षम परिचालकों से कार्यालय में कार्य न लेते हुए उनके मूल पद पर ही कार्य लिए जाने तथा निगम से अनिवार्य सेवानिवृत्ति (सीआरएस) के अंतर्गत सेवानिवृत्त होने वाले अक्षम चालकों-परिचालकों के स्थान पर उपनल/पीआरडी जवानों से कार्य लिए जाने के निर्देश जारी हैं।

महा प्रबंधक दीपक जैन ने कहा कि निगम में कार्यरत कुछ नियमित सक्षम परिचालकों से कार्यालय के विभिन्न पटलों पर कार्य लिया जा रहा है। जिस कारण से निगम की वाहनों का संचालन बाधित हो रहा है और निगम की आय पर भी इसका असर पड़ रहा है। कहा कि निगम की वाहनों का संचालन सुचारु रूप से चलाए जाने के लिए निगम में कार्यरत नियमित सक्षम परिचालकों से कार्यालय में कार्य न लेने के बजाय उनसे उनके मूल परिचालक पद पर कार्य लेते हुए वाहन संचालित कराया जाए।

साथ ही मंडल के डिपोज से अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिये जाने वाले कार्मिकों के स्थान पर होने वाली आवश्यकता पर जिन पटलों पर लिपिकों की आवश्यकता है, उन्हीं पटलों के लिए सीधे उपनल एवं पीआरडी कार्यालय से कर्मियों की मांग प्रस्तुत कर उनकी तैनाती कर कार्य लिया जाए।

कहा कि स्वीकृत पदों से अधिक की मांग न की जाए। महाप्रबंधक ने समक्ष चालक एवं परिचालक से कार्यालय पटलों पर कार्य नहीं लिए जाने के प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डिपो निरीक्षण के दौरान या अन्य माध्यमों से अनावश्यक पटलों पर कार्यों पर तैनाती प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। 

संबंधित समाचार