इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हालात बेकाबू, स्टूडेंट्स बोले- गार्डों ने किया हमला, उग्र छात्रों ने फूंकी दर्जनों गाड़ियां 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

छात्रों ने जबरदस्त पथराव किया

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में डेढ़ घंटे से हालात बेकाबू हैं। यहाँ छात्र नेता विवेकानंद पाठक से गार्ड की मारपीट के बाद छात्रों ने जबरदस्त पथराव किया है। दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है। यहाँ पहुंचे डीएम और कमिश्नर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर छात्रों को समझने में जुटे हैं। लेकिन उग्र छात्रों का कहना है कि गार्ड हमारे साथ अभद्रता करते हैं।

16 (21)

आज भी उन्होंने ग्रुप बनाकर प्रॉक्टर और विश्वविद्यालय प्रशासन के इशारे पर छात्रों पर जानलेवा हुम्ला कर दिया। छात्रों ने कहा कि गार्ड ने उनके ऊपर फायर किया जिसमें वो बाल-बाल बच बजाए। मौके पर छात्रों ने पूरे कैंपस में जबरदस्त पथराव किया है। पूरे परिसर में कई थानों की फ़ोर्स मौजूद है , लेकिन छात्र लगातार पथराव और नारेबाजी कर रहे हैं। 

17 (15)

छात्रों ने कहा कि विश्विद्यालय के गार्डों ने करीब तीस राउंड फायरिंग की है और विश्वविद्यालय प्रशासन के इशारे पर उन्हें जान से मारने की कोशिश की है। बताते चलें कि कई मुद्दों को लेकर बीते करीब एक साल से यूनिवर्सिटी में छात्र आंदोलित हैं। और कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। 
 

ये भी पढ़ें - Video: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बड़ा बवाल, गार्ड ने की फायरिंग पुलिस और छात्रों में पथराव        

संबंधित समाचार