बाराबंकी: अयोध्या के लिए रवाना हुआ ज्ञानमती माता जी का रथ

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अरविन्द सिंह गोप ने आरती कर दिखाया ध्वज

अमृत विचार, बाराबंकी। जैन धर्म की सर्वोच्च गणिनी आर्यिका ज्ञानमती माताजी का रथ सोमवार की सुबह अयोध्या के लिए रवाना हुआ। ज्ञानमती माताजी पिछले 3 दिनों से स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर में प्रवास कर रही थी और। समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व  मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप  ने पहुंच कर जैन मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए प्रसाद चढ़ाकर भगवान की  आरती भी की।

गोप ने जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी भारत गौरव दिव्यशक्ति गणनी प्रमुख श्री 108 ज्ञानमती माता जी के सम्मुख शीश नमन कर दर्शन प्राप्त किया।तत्पश्चात माता जी की रथ यात्रा की आरती करते हुए पुष्प अर्पित किए तथा ध्वज दिखाकर रथ यात्रा को रवाना किया।उन्होंने जैन समाज के सभी पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र और माला पहनाकर स्वागत और सम्मान भी किया।

इस मौके पर गोप ने कहा कि 108श्री ज्ञानमती माता जी के दर्शन प्राप्त कर हम अपने आपको गौरवान्वित  महसूस कर रहे हैं। जब भी कोई जैन समाज का कार्यक्रम होता है तो हमको जैन समाज के बीच पहुंचने का अवसर प्राप्त होता है ।यह मेरे लिए हर्ष का विषय है। मैं जैन समाज का जीवन भर आभारी रहूंगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद लोगों में व्यापारी नेता पवन जैन डब्बू, अंकुर जैन, प्रकाश जैन,राजेश जैन, दीप चंद जैन,हरीश चंद्र, जैन, ऋतु जैन कल्पना जैन स्वाती जैन,बाबुल सभासद,तारेश जैन तारु पूर्व सभासद,आदि सैकड़ों लोग रथ यात्रा में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -विद्या ज्ञान परीक्षा 2022 : दीवार कूदकर Exam देने पहुंचे बच्चे

संबंधित समाचार