रायबरेली : दुकान की कुंडी तोड़कर नगदी समेत हजारों का माल किया पार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार,डलमऊ/ रायबरेली)। लकड़ी के गुमटी की दुकान में चोरों ने रविवार की रात कुंडली तोड़कर 40 हजार रुपए नगदी समेत हजारों का माल पार कर दिया है। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई है ।पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।

मामला गदागंज थाना क्षेत्र के गांव दीन शाह गौरा सराय का है। गांव के निवासी डेविड पंचायत भवन के पास लकड़ी की गुमटी रखकर जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बैंक से फ्रेंचाइजी भी ले रखी है। उनका कहना है कि रविवार की शाम को वह दुकान बंद करके दुकान से करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित अपने घर चले गए थे।

रात में चोरों ने उनकी दुकान की कुंडी तोड़ डाली और दुकान में बैंक के लेन देन के रखे चालीस हजार रुपए नगद और दुकान से कीमती सामान लेकर चले गए। सोमवार की सुबह दुकानदार जब दुकान खोलने पहुंचा तब उसे घटना की जानकारी हुई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है ।पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। चोरी गए सामान की कीमत 80 हजार रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली : लोडर और स्कूली वैन की भिंडत में आधा दर्जन बच्चे घायल, दो हालत नाजुक

संबंधित समाचार