लखनऊ : मर्चेंट नेवी के अफसर की करतूत, पत्नी को पीटने के बाद जान लेने का किया प्रयास
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में एक मर्चेंट नवी के अफसर की करतूत उजागर हुई। दहेज की मांग को लेकर पत्नी की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इसके बाद दांतों से काटने के बाद गला दबाकर जान लेने की कोशिश भी की। किसी तरह पत्नी बचकर निकली और उनसे डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिश से मुलाकात कर शिकायत की। मामले को संज्ञान में लेते हुए हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की है।
हुसैनगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत सरोजनी नायडू मार्ग निवासिनी पूनम उपाध्याय एक निजी बैंक में नौकरी करती थी। बताया कि परिचित दोस्त के जरिये उनकी मुलाकात मर्चेंट नेवी में सेकंड क्लास अफसर अभिषेक शंकर से हुई थी। साल 2019 में दोनों की शादी हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से ही सुसराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उसे ताना देते थे।
वहीं ड्यूटी से लौटने पर पति उसे पीटते थे। पीड़िता का आरोप है कि बीते 10 दिनों से अभिषेक ने ज्यादा मारपीट शुरू कर दी थी। दो दिन पहले पिटाई के बाद दांतों से काट लिया और दांत से काटने के बाद गला दबाने लगा। किसी तरह उसने खुद को बचाया और परिचित की मदद से डीसीपी कार्यालय पहुंची और आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अभिषेक शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी की मां की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें -फिरोजाबाद : मॉर्निंग वॉक पर निकले वकील की गोली मारकर हत्या
