दिल्ली में दिखी डिजिटल लॉक जैसी संदिग्ध वस्तु, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

दिल्ली में दिखी डिजिटल लॉक जैसी संदिग्ध वस्तु, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में सोमवार को लोगों को जमीन पर गिरी हुई एक संदिग्ध वस्तु दिखी जिसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई है। पुलिस ने बताया कि यह संदिग्ध वस्तु कोई वाई-फाई राउटर या डिजिटल लॉक जैसी लगती है। सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका है।

राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू के पास एक संदिग्ध वस्तु को देखने के बाद खलबली मच गई। स्थानीय लोगों ने बम संबंधित सामान होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम लोगों को मौके से हटाने की कोशिश कर रही है। संदिग्ध सामान बम/विस्फोटक  है या कुछ और इस मामले की पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से डीएलएफ एक्सप्रेस ग्रींस सोसायटी की दादागिरी के खिलाफ गुहार