नैनीताल: कुमाऊंनी घरों का अध्ययन करने गुजरात से पहुंचे छात्र
नैनीताल, अमृत विचार। गुजरात सूरत से सार्वजनिक विश्वविद्यालय के 70 सदस्यीय छात्रों का दल यहां आगामी पांच दिनों तक नैनीताल के घरों, ऐतिहासिक भवनों, चर्च समेत मंदिरों व अन्य भवनों के स्थापत्य वास्तुकला का अध्ययन करेगा। इसके बाद कुमाऊंनी और ब्रिटिशकालीन शैली में बने भवनों की रिपोर्ट को विश्वविद्यालय में जमा करेंगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर छात्र देश के अन्य कोनों में उत्तराखंडी शैली में बने पहाड़ी घरों को बनाने की कवायद शुरू करेंगे।
विश्वविद्यालय के छात्र राज बताते हैं कि उत्तराखंड के पहाड़ी घरों के डिजाइन इन दिनों काफी चर्चा में है। इसको देखकर विश्वविद्यालय का दल इन भवनों के अध्ययन के लिए नैनीताल पहुंचा है। नैनीताल में कुमाऊंनी शैली पर बने घर वातानुकूलित है जो ठंडे मौसम में घर को गर्म और गर्म मौसम में ठंडे रखते हैं। जिस तकनीक का उनके विश्वविद्यालय के लोग अध्ययन कर रहे हैं।
साथ ही पहाड़ी घरों की छत सुंदर और बेहद आकर्षक हैं। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय से पहुंचे छात्रों को 10 टोलियों में बांटा गया है जो नैनीताल, मुक्तेश्वर, भवाली समेत ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर कुमाऊंनी घरों का अध्ययन कर रहे हैं।
