कानपुर इंडस्ट्रियल कारपोरेशन के चेयरमैन विजय कपूर बोले- मैंने मेयर की टिकट के लिए आवेदन किया

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर इंडस्ट्रियल कारपोरेशन चेयरमैन विजय कपूर ने किया आवेदन।

कानपुर इंडस्ट्रियल कारपोरेशन कोपेस्टेट) दादानगर के चेयरमैन मलिक विजय कपूर ने कहा कि मैंने मेयर की टिकट के लिए आवेदन किया है। क्योंकि मेरी आस्था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से है।

कानपुर, अमृत विचार। मेरी और पुरखों की विचार धारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ी रही। वह भी तब से जब भारत विभाजन नहीं था। संघ की विचार धारा ही छाती में चिपटाए हमारे बाबा पर बाबा पाकिस्तान के चिन्योट से आए थे। यहां गोविंदनगर में हम लोगों ने चिन्योटियों ने सामाजिक संगठन के बैनर पर बहुत से सामाजिक कामकाज किए।

जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़े रहे। आज भी चिन्योट भवन में लोगों के कामकाज होते हैं। परिवार ने सदैव ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता करके सामाजिक कार्य किया। पहले वैचारिक रूप से सक्रिय था पर राजनीतिक रूप से भी सक्रिय हो गया हूं। एक कार्यकर्ता हूं। यदि पार्टी हमारे आवेदन पर विचार करती है तो भी अपने पद के माध्यम से सेवा कार्य करता रहूंगा।

यह बात कानपुर इंडस्ट्रियल कारपोरेशन (कोपेस्टेट) दादानगर के चेयरमैन मलिक विजय कपूर ने अमृत विचार से बातचीत बातचीत करते हुए कही। उन्होंने बताया कि क्योंकि उनकी आस्था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से है और वह भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के कानपुर के संयोजक हैं। विश्व हिंदू परिषद से जुड़कर काम कर भी रहे हैं।

उनका दावा है कि हिंदुत्व की भावना उनकी रग-रग में समायी है। हां, खामोशी से काम करता रहा कभी दावा नहीं किया कि हिंदू समाज के लिए बहुत काम किया। वह बताते हैं कि अविभाजित भारत में पुरखे  विभाजन के बाद हम सब यही कानपुर आ गए। कड़ी मेहनत से अपने कारोबार को खड़ा किया।

इस दौरान सामाजिक कामकाज बराबर करते रहे। छोटा भाई अजय कपूर तीन बार का कांग्रेस से विधायक रहा है। इससे क्या फरक पड़ता। उनकी अपनी सोच और राजनीति है। मेरी अपनी।

विजय कपूर बताते हैं कि शुरू से ही वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा से प्रभावित रहे हैं। भाजपा से मेयर की टिकट के लिए आवेदन की बात स्वीकारते हुए विजय कहते हैं कि इसमें बुरा क्या है। यदि पद के माध्यम से समाज सेवा का अवसर मिलता है तो और बेहतर काम करूंगा। अपने सपनों का शहर कानपुर को बनाऊंगा।

औद्योगिक समृद्धि की दिशा में बेहतर कार्य करूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं। इस महायज्ञ में यदि हमारी भी थोड़ी भागीदारी हो जाएगी तो खुद का सौभाग्य समझूंगा।

संबंधित समाचार