सोनभद्र: खलिहान में रखे धान के बोरों में लगी आग, साठ बीघे की उपज जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सोनभद्र। यूपी में सोनभद्र जिले के चोपन क्षेत्र में शनिवार को खलिहान में रखे गये धान के बोरों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लगभग साठ बिगहा फसल जलकर खाक हो गई। बेलकप ग्राम पंचायत के राजस्व गांव बगनार मे आज सुबह गांव के लोगों ने खलिहान में भारी संख्या मे रखे धान के बोरों में आग लगी देख शोर मचाया। गांव वालों की चिल्लाने पर खेत का मालिक भी मौके पर पहुंच गया और तत्काल चोपन स्थित फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पांच घंटे की मेहनत में आग को बुझाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी खत्म होने के बाद किसान स्वामी के दो-दो समरसेबुल से फायर ब्रिगेड के वाहन के टैक में पानी भरकर किसी तरह आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान मनीष सिंह व महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग 60 बिगहे की फसल जलकर खाक हो गई है। लगभग बीस लाख रूपये का नुकसान हो गया है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: टेली मानस का करेंगे विस्तार, मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं

संबंधित समाचार