Kanpur News: कारगिल पार्क में अब 10 रुपये में करिये बोटिंग, अनुपूरक बजट नहीं हो सका पास
Kanpur News कानपुर में नगर निगम में शनिवार को कार्यकारिणी बैठक।
Kanpur News कानपुर नगर निगम में शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक हुई। विज्ञापन नियमावली में गलत आय प्रस्तावित करने पर महापौर प्रमिला पांडेय ने कड़ी नाराजगी जताई है।
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम के चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 का अनुपूरक (पुनरीक्षित) बजट शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक में पास नहीं हो सका। विज्ञापन नियमावली में गलत आय प्रस्तावित करने पर महापौर प्रमिला पांडेय ने कड़ी नाराजगी जताई और बजट दोबारा संशोधित करते हुये सोमवार को फिर से कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।
हालांकि, बैठक में कई अहम फैसले लिये गये। कारगिल पार्क में अब 10 और 15 रुपये में बोटिंग का लुफ्त उठा सकेंगे। स्मार्ट सिटी द्वारा यहां बोटिंग के 70 और 100 रुपये वसूले जा रहे थे। महापौर ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा बिना कार्यकारिणी और सदन से शुल्क पास कराए अवैध तरीके से वसूला जा रहा था।
खराब सड़क पर ठेकेदार सीधे होंगे ब्लैकलिस्ट
बैठक में शहर की खस्ताहाल सड़क का मुद्दा भी उठा। सदस्यों ने कहा कि सड़क बनने के एक दिन बाद ही उखड़ जा रही हैं। जिसके बाद महापौर ने मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी से पूछा कि क्या कार्रवाई हो रही है तो उन्होंने बताया कि ऐसे ठेकेदारों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इसपर महापौर ने कहा कि ठेकेदार पर जुर्माना नहीं बल्कि उन्हें सीधे ब्लैकलिस्ट किया जाए।
अनुपूरक बजट पर नहीं हो सका पास
अनुपूरक (पुनरीक्षित) बजट पास करने के लिए कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन यह पास नहीं हो सका। महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि विज्ञापन नियमावली में अधिकारियों ने 1 साल में 6 लाख रुपये आय दिखाई। जबकि शेष 4 महीनें में 4 करोड़ रुपये की आय प्रस्तावित की गई। इस पर महापौर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए दोबारा बजट संसोधित कर सोमवार को फिर कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इसदौरान कारगिल पार्क में स्टीमर के लग रहे 170 रुपये शुल्क पर भी फैसला लिया जायेगा।
पुराने नियम से जमा होगा हाउस टैक्स
कार्यकारिणी की बैठक में कई मुद्दों पर बहस हुई। पार्षद और सदस्य अभिषेक गुप्ता ‘मोनू’ ने हाउस टैक्स का मुद्दा कार्यकारिणी के समक्ष उठाया। उन्होंने कहा कि सर्वर खराब होने की वजह से ऑनलाइन हाउस टैक्स वसूली बंद है। नगर निगम लोगों को नोटिस पर नोटिस जारी कर रहा है। जबकि पूरी तरह गलती नगर निगम की है। इस पर आपसी सहमति से फैसला लिया गया कि लोग पुराने नियम से ही टैक्स जमा कर सकेंगे। टैक्स जमा कर आरआई लोगों को रसीद देंगे।
बैठक में यह लोग रहे मौजूद
कार्यकारिणी की बैठक में सभापति और महापौर प्रमिला पांडेय, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, उपसभापति कैलाश चंद्र पांडेय, सदस्य अभिषेक गुप्ता मोनू समेत कई सदस्य और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
