अयोध्या: विद्यालय अवधि में डीआईओएस कार्यालय आना शिक्षक को पड़ा महंगा, कटा वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। विद्यालय अवधि में एक शिक्षक को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आना महंगा पड़ गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सहायक अध्यापक का एक दिन का वेतन काटते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। कृषक इण्टर कॉलेज रामपुरभगन में कार्यरत सहायक अध्यापक राज कुमार शनिवार को अपराह्न 12.50 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अनावश्यक रूप से उपस्थित थे।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय के अनुसार इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रधानाचार्य का संस्था में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है। विद्यालय का पठन-पाठन का कार्य भी सुचारू रूप से नहीं हो रहा है। इसे लेकर डीआईओएस ने सहायक अध्यापक का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। साथ ही प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर सम्बन्धित शिक्षक के विरुद्ध नियमनुसार कार्रवाई करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें:-बिहार जहरीली शराबकांड के लिए योगी के मंत्री ने सीएम नीतिश को ठहराया जिम्मेदार, जानें क्या कहा?

संबंधित समाचार