अयोध्या : मिलर्स की मेहरबानी पर चलता है धान क्रय केंद्र
समय से उठान नहीं करते मिलर्स, प्रभावित होती है खरीद
अमृत विचार, सोहावल, अयोध्या। क्षेत्र में धान खरीद केंद्रों पर चल रही सुस्त रफ्तार के चलते क्षेत्र के किसानों की समस्या बढ़ती जा रही है। इस सुस्त रफ्तार के पीछे राइस मिलर्स और ठेकेदारों को बड़ा कारण माना जा रहा है। बताया जाता है कि मिलर्स समय पर उठान नहीं करा रहे हैं।
यहां धान क्रय का एक मात्र केंद्र खिरौनी समिति को बनाया गया है तो विपणन विभाग से बड़े क्रय केंद्र की जिम्मेदारी कटरौली केंद्र को मिली है। दोनों केंद्रों पर खरीद की रफ्तार इतनी सुस्त है कि निर्धारित लक्ष्य का अभी चौथाई अंश भी केंद्रों पर खरीद नहीं हो पाई है। तौल कराने आने वाले किसानों की समय पर खरीद नहीं हो पाती इन्हें अपनी ट्राली केंद्र पर खड़ी कर घर वापस लौटना पड़ रहा है।
गन्ना का सीजन होने से किसानों को अपने गन्ने की आपूर्ति में भी ट्राली न होने से परेशानी बढ़ रही है। शनिवार को कटरौली केंद्र प्रभारी प्रबीन मध्येशिया ने बताया 18 एमटी के लक्ष्य में 4.4 एमटी की अब तक खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि मिलर्स के द्वारा धान उठान में की जाने वाली हीला हवाली से खरीद प्रभावित हो रही है।
खिरौनी समिति के इंचार्च रिंकू सिंह कहते है मिलर्स के ठेकेदार समय से उठान नहीं कर पाते भंडारण बढ़ जाता है तो खरीद कम करनी पड़ती है। उपजिला अधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मिलर्स और ठेकेदारों की शिकायत संज्ञान में आयी है। जल्द ही पूरी पड़ताल कर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : एकेटीयू में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उभरती तकनीक पर मंथन