बहराइच : मिल श्रमिक की संदिग्ध मौत, प्रबंधन पर लगा हत्या का आरोप

बहराइच : मिल श्रमिक की संदिग्ध मौत,  प्रबंधन पर लगा हत्या का आरोप

अमृत विचार, बहराइच। दरगाह थाना क्षेत्र के सलारपुर में स्थित एक मिल में काम कर रहे श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार को बिना सूचना दिए शव पोस्टमार्टम को भेजवा दिया। इसकी जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग थाने पहुंचकर घेराव किया। सभी ने मिल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया। साथ ही मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया।

शहर के कोतवाली देहात के मोहल्ला महोलीपुरा निवासी नसीम अहमद उर्फ भूरे पुत्र हबीब अहमद दरगाह थाना क्षेत्र के सलारपुर में स्थित एक मिल में काम करता था। शुक्रवार को उसकी मिल में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी जानकारी मिल में काम कर रहे भाई हलीम अहमद को भी नहीं दी गई। आरोप है कि घटना को छिपाते हुए मिल प्रबंधन ने शाम को आठ बजे सीधे मृत श्रमिक को जिला अस्पताल भेजा।

डॉक्टर के मृत घोषित करने पर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसकी जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग दरगाह थाने के घेराव करने पहुंच गए। यहां सभी ने नारेबाजी करते हुए मिल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्य ने सभी को शांत कराया। साथ ही मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। जिस पर परिवार के लोग शांत हुए। मृतक के भाई अलीम अहमद ने बताया कि भूरे 15 वर्ष से काम कर रहा था। मौत कैसे हुई, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में भाई की हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान के बाद बीजेपी आज करेगी प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन