राहुल गांधी देश को बताएं...वो अपना 'जयचंद' वाला चरित्र कब छोड़ेंगे ? सेना पर बयान को लेकर BJP का कांग्रेस पर निशाना
नई दिल्ली। भारतीय सेना को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी ने राहुल गांधी का चरित्र जयचंद की तरह बताया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें समझना चाहिए कि यह 1962 का भारत नहीं है।
गौरव भाटिया ने कहा कि एक भारतीय होने के नाते और भारतीय जनता पार्टी को भारत की सेना पर गर्व है, हमारा गरूर है सेना... जो जवान सीमा पर चीन की सेना को पीट रहे हैं, उनको अपनी ताकत दिखा रहे हैं... उस समय पर भारत के 'जयचंद' राहुल गांधी हमारी सेना का मनोबल तोड़ने का काम क्यों कर रहे हैं।
Rahul Gandhi continues to mock the valour of our soldiers.
— BJP (@BJP4India) December 16, 2022
Shows the true character of Congress. pic.twitter.com/zsk7uYjudS
भाटिया ने कहा कि मैं राहुल गांधी को बता दूं कि ये 1962 वाला भारत नहीं है। भारत की एक इंच भूमि ना किसी के कब्जे में है और न किसी में ये हिम्मत है कि वो कब्जा कर ले। विश्व की सबसे वीर सेना हमारे पास है,कूटनीतिक तौर पर हम सक्षम हैं। ऐसे में ये संभव ही नहीं है कि कोई हमारी एक इंच भी भूमि कब्जा ले।
भाटिया ने कहा कि जब जब सेना अपना पराक्रम दिखलाती है तो देशवासियों की छाती 56 इंच की हो जाती है लेकिन दर्द होता है तो दुश्मन देश को होता है और राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी को होता है। क्या कारण है कि जब-जब सेना के कारण देशवासियों की छाती 56 इंच की होती है तो कांग्रेस और राहुल गांधी की छाती छह इंच की हो जाती है।
गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी देश को बताएं कि वो अपना 'जयचंद' वाला चरित्र कब छोड़ेंगे। साल 2007 में संसद में एक प्रश्न पूछा गया था तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बताया था कि 38 हजार स्क्वयार किलोमीटर की जमीन और कुल 43180 स्क्वयार किलोमीटर जमीन कांग्रेस शासन के दौरान चीन ने कब्जाई है।
Shri @gauravbh addresses a press conference at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/1uX0Akg7wB
— BJP (@BJP4India) December 17, 2022
गौरव भाटिया ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी ने दुश्मन देशों से समझौता किया हुआ कि जब जब भारतीय सेना अपना पराक्रम दिखाएगी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सेना का मनोबल तोड़ने का कार्य करेगी। इनका चीन से समझौता है और मुझे ऐसा कोई बयान नहीं दिखा जब कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने चीन की निंदा की हो।
गौरव भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जब-जब देश एकजुट हुआ तब तब कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने इस एकजुटता की पीठ में खंजर घोपने का काम किया। इन्होने तो पुलवामा हमले को भी 'होम ग्रोएन टेररिज्म' बताया था। राहुल गांधी जी मैं आपको बता दूं कि- भारत की सेना इतनी सक्षम है कि ना तो कभी पिटी थी और ना कभी पिटेगी। आज जब हमारी सेना और सीमांत इलाके सक्षम और सुरक्षित हो रहे हैं तो कांग्रेस को इतना दर्द क्यों हो रहा है।
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses media at PCC office in Jaipur on the completion of #100DAYSOFYATRA https://t.co/DBPL7joOnv
— Congress (@INCIndia) December 16, 2022
क्या कहा था राहुल गांधी ने ?
राहुल गांधी ने कहा कि था हमारी सरकार Geo Political Strategy के तहत काम नहीं करती है। चीन की जो धमकी है, वो बिल्कुल क्लीयर है। सरकार उसको छिपाने की कोशिश कर रही है। उनकी तैयारी घुसपैठ की नहीं युद्ध की है। आप उनका पूरा पैटर्न देखिए. वो युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। मैंने पहले भी बोला है कि सावधान रहना चाहिए। चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर को कब्जा लिया है और हमारे जवानों को पीट रहे हैं।
ये भी पढ़ें : 'युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन, भारत सरकार सोई हुई है', तवांग झड़प पर राहुल गांधी का हमला