लखनऊ : पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान के बाद बीजेपी आज करेगी प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन

लखनऊ : पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान के बाद बीजेपी आज करेगी प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन

अमृत विचार, लखनऊ। आज भाजपा पाकिस्तान की विदेश मंत्री के बयान के खिलाफ पूरे प्रदेश में जिलास्तर पर प्रदर्शन करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के अगुवाई में शनिवार की दोपहर 12 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं संग प्रदर्शन करेंगे। जबकि जिला स्तर पर होने वाले प्रदर्शन में पार्टी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि बड़ी तादाद में सम्मिलित होकर आवाज बुलंद करेंगे।  

गौरतलब है कि गुरुवार को न्यूयॉर्क में अयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सारी हदें पार कर दी थीं। भारत के विदेश मंत्री की ओर से 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाली टिप्पणी पर  पाकिस्तान के मंत्री  पीएम मोदी पर निजी हमला बोला था।

बिलावल भुट्टो ने कहा कि मोदी के पीएम बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर प्रतिबंध लगा लिया था। यह भी कहा कि पीएम मोदी और विदेशी मंत्री एस जयशंकर दोनों ही भारत के नहीं बल्कि आरएसएस के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिलाबल ने कहा था कि भारत सरकार गांधी की विचारधार में विश्वास करने के बजाए उनके कातिल के सिद्धांतों पर भरोसा करती है।

ऐसे में भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है। इसके बाद  बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान में बढ़ रहे आंतकी हमलों में भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को पड़ोसी देश से सहारा मिल रहा है और बलूचिस्तान में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की जा रही है। वही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएन में कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई थी।

लिहाजा पाकिस्तान को पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को पनाह दी हो और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, उसे उपदेश नहीं देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-अलीगढ़: कार सवार बदमाशों ने आरएसएस नगर कार्यवाहक को मारी गोली