श्रद्धा हत्याकांड : पूनावाला ने वकील को जमानत याचिका दाखिल करने की अनुमति नहीं दी 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या करने और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने शनिवार को अपने वकील को दिल्ली की एक अदालत में जमानत याचिका दायर करने की अनुमति नहीं दी। 

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी ने कहा कि अदालत को ईमेल के जरिये पूनावाला से सूचना मिली है कि जमानत याचिका गलती से दायर की गई थी। न्यायाधीश ने कहा, मुझे दोपहर साढ़े 11 बजे आरोपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करने दीजिए।

यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश : तेदेपा और YSRCP कार्यकर्ताओं में झड़प, माचेर्ला में निषेधाज्ञा लागू 

संबंधित समाचार