प्रयागराज : कान में एयरफोन लगाकर बैठा रहा युवक, फ्लैट में लगी भयावह आग
अमृत विचार, प्रयागराज। जिले के चौफटका थानाक्षेत्र अन्तर्गत सत्यम अपार्टमेंट निवासी उत्कर्ष प्रताप सिंह के फ्लैट में बीती रात भयावह आग लग गई। वह कान में एयरफोन लगाकर गाने सुनता रहा और कमरे में धीरे-धीरे धुआं भर गया। हालांकि पड़ोसियों की सूचना पर फायर फाइटर टीम ने आग पर नियंत्रण पाया। इस हादसे में रजाई और गद्दा जलकर राख हो गया।
उत्कर्ष के मुताबिक, उसकी मां बैंककर्मी हैं और वह किसी कामकाज के सिलसिले में लखनऊ गईं थीं। मां-बेटे फ्लैट के पहले फ्लोर में रूम नंबर 207 में रहते हैं। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे पड़ोसियों ने फ्लैट के बाहर तेजी से धुआं निकलता देखा। जिसके बाद पड़ोसियों ने उत्कर्ष को काफी आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। सूचना पर पहुंचे फायर फाइटर ने दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की तो वह भीतर से निकला।
फायरब्रिगेड की टीम धुएं वाले कमरे में गई तो पता चला कि उसमें रजाई-गद्दे में आग लगी थी। पुलिस के मुताबिक,उत्कर्ष ने पूछताछ में बताया कि बाहर से आने पर उसने ठंड के चलते कागज जलाकर हाथ तापे थे। इसके बाद वह हेडफोन लगाकर दूसरे कमरे में चला गया। कब आग लगी और धुआं कमरे में भर गया, इसका पता नहीं चल सका। जब बहुत तेजी से दरवाजा खटखटाया जाने लगा, तब भनक लगने पर वह बाहर निकला। एफएसओ ने बताया कि पूरे कमरे में जहरीला धुआं भर गया था। देर होने पर नुकसान ज्यादा हो सकता था। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा ली गई।
यह भी पढ़ें:-हमीरपुर : अनोखी शादी जिसमें "दूल्हा योगी" को दहेज में मिला बुलडोजर