बहराइच : सड़क पर एक साथ आ गए दो तेन्दुए, थमी वाहनों की रफ्तार
अमृत विचार, बिछिया (बहराइच)। कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के बिछिया-सुजौली मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद जंगल से निकलकर दो तेंदुए सड़क पर अचानक आ गए। तेन्दुओ को सड़क पर सामने देख राहगीरों की घिग्घी बंध गई। आवागमन थम गया लगभग आधे घंटे तक सड़क पर दोनों ओर वाहन खड़े रहे तेन्दुओ के घने जंगल में जाने के बाद आवागमन फिर से शुरू हो सका। इस दौरान एकदम सामने से तेंदुए को देखने वाले लोग रोमांचित तो रहे लेकिन दहशत में भी रहे।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अन्तर्गत बिछिया-सुजौली मार्ग पर पेट्रोलपम्प के निकट शुक्रवार दोपहर बाद प्रतिदिन की तरह सामान्य आवागमन हो रहा था। तभी 4:00 बजे के आसपास अचानक दो तेंदुए एक साथ जंगल से निकलकर सड़क पर आ गए। दो तेंदुओं को एकसाथ सड़क पर देखकर वाहनों की रफ्तार थम गई। राहगीर जहां के तहां खड़े हो गए।
सड़क पर आए दोनों तेन्दुए करीब 5 मिनट में सड़क पार कर घने जंगल की ओर चले गए लेकिन तेंदुए की दहशत के चलते आवागमन आधे घंटे बाद सुचारू रूप से शुरू हो सका। लोग रोमांचित होने के साथ दहशत में अधिक रहे। इस दौरान कुछ राहगीरों ने तेंदुओं की तस्वीरों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। सड़क पर तेन्दुए आने की सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी कुछ देर बाद मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों तेन्दुए जंगल में जा चुके थे। वन कर्मियों ने आसपास से गुजर रहे लोगों को सतर्क रहने के लिए सजग किया।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : हाइवे के निकट गड्ढे में मिला अज्ञात युवक का शव