बहराइच : धान क्रय केंद्रों पर बढ़ाएं कांटो की संख्या लगाएं डस्टर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद ने धान क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

अमृत विचार, बहराइच। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के तहत संचालित धान क्रय का जायज़ा लेने के उद्देश्य से खाद्य एंव रसद विभाग की प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीणा ने जिले का आकस्मिक निरीक्षण कर क्रय एजेन्सी खाद्य एवं रसद विभाग, पीसीएफ, मण्डी, एफसीआई अन्य क्रय एजेन्सियों द्वारा संचालित लगभग एक दर्जन धान क्रय केन्द्रों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने कई केंद्रों पर कांटो की संख्या बढ़ाने के साथ ही डस्टर लगवाने के निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद मीणा ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर स्थित खाद्य एवं रसद विभाग के 03, एफसीआई के 02 मण्डी समिति के 01 धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके अलावा प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद ने मौजूद कृषकों से धान खरीद के बारे में फीड बैक भी प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती मीणा ने निर्देश दिया कि धान क्रय केन्द्रों से 48 घण्टे के अन्दर सम्बद्ध मिलों को क्रय किये धान की डिलीवरी की व्यवस्था की जाए।

प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद ने धान की आवक को देखते हुए काटों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने मण्डी में संचालित प्रत्येक धान क्रय केन्द्रों पर दो-दो पावर डस्टर तथा जिले के अन्य धान क्रय केन्द्रों पर एक-एक पावर डस्टर लगाने के साथ-साथ मिलों से भी चावल की लेवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 निरीक्षण भवन में प्रमुख सचिव मीणा ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ धान खरीद की समीक्षा करते हुए जिले में की जा रही खरीद पर संतोष जताया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुष्पगुच्छ तथा ओडीओपी अन्तर्गत गेहूॅ डण्ठल से निर्मित कलाकृति भेट कर प्रमुख सचिव का स्वागत किया।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया, संभागीय खाद्य नियंत्रक देवीपाटन मण्डल सरजू प्रसाद, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी सहित धान क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-गोंडा : कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म के आरोपी की संपत्ति कुर्क

 

संबंधित समाचार