बहराइच : कृषि विभाग द्वारा भेजे गए 151 नमूने में 18 हुए फेल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बहराइच कृषि विभाग द्वारा जिले के खाद और बीज के 476 दुकानों पर बीते छह माह में जो छापेमारी की गई है। उसमें 151 नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में 18 नमूना फेल हो गया है। ऐसे में विभाग की ओर से अब इनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। अब तक 14 दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित किया गया है।

जिले में संचालित खाद और बीज की दुकानों पर रवि और खरीफ सीजन में किसानों को बेहतर खाद उपलब्ध कराने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जाता है। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि मार्च माह से दिसंबर माह तक जिलाधिकारी डाॅक्टर दिनेश चंद्र के निर्देशन में निरंतर छापेमारी अभियान की गई। उन्होंने बताया कि जिले के 476 खाद और बीज की दुकानों पर छापेमारी की गई।

इनमें विभिन्न खाद  और बीज की दुकानों से 151 नमूना जांच के लिए भेजा गया। जिला कृषि अधिकारी  ने बताया कि अब तक 113 रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं। इनमें 18 नमूनों की जांच फेल हो गई है। उन्होंने बताया कि नमूना फेल होने पर दुकानदारों से जवाब मांगा  गया है। जल्द ही इनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित खाद और बीज के 12 संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान अभी निरंतर जारी रहेगा। जहां गलत बीज और खाद बिक्री की सूचना मिली तो संबंधित के विरूद्ध जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

नकली खाद निर्माण का हुआ भंडाफोड

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो स्थान पर नकली खादबनाने का भी भंडाफोड हुआ है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार के साथ दरगाह क्षेत्र में हुई छापेमारी में भारी मात्रा में नकली खाद बरामद होने पर गोदाम सीज कर दिया गया है। जबकि मोतीपुर क्षेत्र में खाद मिलने पर दुकान सील कर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : नौ साल बाद जेल में मां से मिलने पहुंचा बेटा

संबंधित समाचार