Pro Kabbadi League: पीकेएल सीजन 9 के फाइनल में मौजूद रहेंगे रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कोलकाता। वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 17 दिसम्बर को होने वाले फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना पुनेरी पलटन से होगा। मुबंई के डोम,एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में फाइनल को देखने के लिये बालीवुड स्टार रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, वरूण शर्मा और जैकलीन फर्नांडीज के अलावा निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी मौजूद होंगे।

पीकेएल का यह एक रोमांचकारी सीजन रहा है। बालीवुड के जानेमाने कलाकार केबीडी लाइव पर प्रो कबड्डी लीग के फाइनल का प्रचार करने के साथ-साथ अपनी नई फिल्म - सर्कस का प्रचार करने के लिए दिखाई देंगे, जो 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी।

ये भी पढ़ें:- FIFA World Cup 2022 : सेमीफाइनल में फ्रांस से मिली हार से तिलमिलाये रॉयल मोरक्को, फीफा से की रेफरी की शिकायत

संबंधित समाचार